पत्नी की मौत के बाद दो दिन बाद पति की संदिग्ध परिस्थितियां में मौत

पुलिस ने शव को पीएम भेजकर शुरु की जांच
रेउसा/सीतापुर। थाना थानगांव इलाके में बीते मंगलवार की रात्रि में 30 वर्षीय पुष्पा पत्नी कमलेश निवासी राधेपुरवा मजरे रामीपुर गोड़वा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिस पर मृतका के पिता ने अपने दामाद कमलेश 32 वर्ष पुत्र नन्हकन्ने पर पुत्री की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए थानगांव पुलिस को तहरीर दी थी। जिसपर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही पुलिस अग्रिम कार्यवाही भी प्रचलित कर चुकी थी।
जिसके उपरान्त पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयत्न मे भी लग गई कि इसी क्रम मे बृहस्पतिवार की सुबह हत्यारोपी पति कमलेश का शव उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुजेहना के मजरे बिहारी पुरवा निवासिनी विधवा रामकली के जानवर बांधने वाले छप्पर के नीचे गमछे के सहारे फांसी के फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों मे झूलता पाया गया। यह खबर परिजनों व ग्रामीणों को लगते ही घटनास्थल पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थानगाँव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे लग गई है। मृतक कमलेश की माँ ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल थानगाँव पुलिस इस घटना से संम्बन्धित तहरीर मिलने से साफ इन्कार कर रही है।




