प्रापर्टी डीलर पर हुए हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर फिर लगाया सवालिया निशान

अपनी करतूतों से लगातार सुर्खियों में है बिजनौर पुलिस
राहुल तिवारी
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस में बिजनौर थाने की पुलिस अपनी करतूतों से लगातार सुर्खियों में चल रही है। अभी पुलिस द्वारा एक पेंटर की बर्बरता पूर्वक पिटाई का मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हो सका है। वहीं दूसरी ओर बिजनौर पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में घिर गई है।
मामला गुरुवार शाम का है। जहाँ एक दबंग ने अपने लगभग ढाई दर्जन साथियो संग मिलकर एक प्रॉपर्टी डीलर व उसके चालक पर धावा बोल दिया और लाठी- गुम्मो से पिटाई कर अधमरा हालत में छोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इतना ही नहीं दबंगों ने पीड़ित की स्कॉर्पियो को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। कंट्रोल नंबर की सुचना पर मौके पर पहुंची बिजनौर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल भेज दिया।
जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस ने खुद में तहरीर तैयार कर फायरिंग की बात छुपाते हुए साइन ले मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित की माँ ने बिजनौर पुलिस की इस कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए कृष्णा नगर एसीपी से लिखित शिकायत की है।
बिजनौर कोतवाली क्षेत्र के रहीमाबाद निवासी हरीकेश कुमार यादव व उसके चालक अनीश कुमार रावत के मुताबिक गाँव के ही कुलदीप यादव ने अपने करीब ढाई दर्जन साथियों संग गुरूवार रात उन पर औचक रूप से लाठी, गुम्मे से हमला बोल कर उस समय लहूलुहान कर दिया जब हरिकेश गाँव के बाहर अपनी साइट पर मौजूद था। इस दौरान दबंगो ने पीड़ित की चार पहिया वाहन (स्कार्पियो) को भी क्षतिग्रस्त करते हुए फायरिंग कर फरार हो गए।
वहीं हमले में घायल प्रॉपर्टी डीलर ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनीनगर भेजा। जहाँ अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत देख लोकबंधु अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर का आरोप है कि बिजनौर पुलिस ने अपने मुताबिक शिकायत पत्र तैयार करा आरोपी कुलदीप के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया और फायरिंग की बात को पूरी तरह नकार दिया है। जबकि दबंगो ने मौके पर दो से तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की थी। उधर घायल हरिकेश की माँ विद्यावती ने आरोपी दबंगों के खिलाफ कृष्णा नगर एसीपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की है। उसका आरोप है कि खुलेआम घूम रहे आरोपी उसके ऊपर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी तक देने में जुटे हैं।
इस मामले में एसीपी कृष्णा नगर पवन गौतम ने बताया कि दो पक्षों की आपस में मारपीट हुई थी। एक पक्ष से घायल पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फायरिंग की सूचना मेरे संज्ञान में नहीं है।




