अवैध ताड़ी कारोबारियों पर आबकारी निरीक्षक पड़े भारी

राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा इलाके के गांव गढ़ी चुनौटी, रामचौरा, लाला खेड़ा, दरियापुर, बनियन खेड़ा, भटगांव समेत अन्य कई गांव में आबकारी निरीक्षक ने छापेमारी की। इन गांव के आसपास अवैध ताड़ी का कारोबार फल-फूल रहा जिसे देखते हुए आबकारी विभाग की तेजतर्रार आबकारी निरीक्षक इंगिता पांडेय ने प्रत्येक ताड़ी के अड्डे पर सुबह तड़के ही दबिश दी। ताड़ी के अड्डों पर आबकारी विभाग की टीम को अवैध कारोबारी देख इधर-उधर भाग गए। लेकिन आबकारी टीम ने बर्तन समेत सैकड़ों लीटर ताड़ी जब्त कर लिया है।
बंथरा क्षेत्र के इन सभी गांव में अनगिनत ताड़ के पेड़ है। ताड़ के पेड़ों से ताड़ी निकलवाने का काम लोग कर रहे है। ताड़ी के समय सड़क पर चलना दूभर हो जाता है। आराजकता का माहौल चौबिस घंटे बना रहता है। इसके पहले भी कई बड़ी बड़ी घटनाएं ताड़ी के समय घटित हो चुकी है। पिछली घटनाओं को देखते हुए आबकारी विभाग की तेजतर्रार महिला निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ सुबह तड़के ही क्षेत्र में सनसनी फैला दी।
आबकारी निरीक्षक इंगिता पांडेय से इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी में आया था कि इस क्षेत्र में अवैध ताड़ी का कारोबार हो रहा है। इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए हम हर संभव उपाय करेंगे। जिससे क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार निरीक्षण कर अवैध कारोबारियों को चिन्हित कर कठोर से कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में बना रहता है आरजकता का माहौल
बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में इससे पहले भी कच्ची शराब से कई जाने जा चुकी है लेकिन क्षेत्र में अवैध कारोबारी धड़ल्ले से फल-फूल रहे हैं आलम यह है कि सड़क पर जहां आमजनमानस का चलना दूभर है वही शिक्षार्थी अपने भविष्य को भी दिशा दिखाने में असमर्थ है।
खासकर महिलाओ व किशोरियों के लिए भी अभिशाप है। परिजन भी अपनी बेटियों को ताड़ी के समय स्कूल आने जाने पर चिंतित रहते है। इस तरह के माहौल को देखते हुए आबकारी निरीक्षक इंगिता पांडेय ने ताबड़तोड़ छापेमारी की और सैकड़ो लीटर अवैध ताड़ी की बरामदगी की। आबकारी निरीक्षक इंगिता पांडेय के इस सराहनीय कार्य की लोगों ने प्रशंसा की है।




