उत्तर प्रदेशलखनऊ
गैंगस्टर एक्ट में 3 लाख की सम्पत्ति कुर्क

निघासन, खीरी। कोतवाली निघासन की पुलिस चौकी झंडी राज के अन्तर्गत मंसूर पुत्र नासिर निवासी हरसिहपुर की लगभग साढ़े तीन लाख रुपए की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कुर्क की गई।
जिलाधिकारी खीरी के आदेशानुसार तहसीलदार निघासन ने ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली निघासन चन्द्रभान यादव,झंडी चौकी प्रभारी विनोद सिंह, हल्का लेखपाल की मौजूदगी में एक पक्का मकान और एक मोटर सायकिल की कुर्की कर आदेश का अनुपालन किया।
*सन्तोष मिश्रा*



