गुड्डू पांडेय के आवास पहुंचकर वीरेंद्र तिवारी ने उन्हें दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। सरोजनीनगर के रहीमनगर पड़ियाना गाँव निवासी एवं सरोजनीनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व कृष्ण कुमार पांडे के पुत्र गूडडू पांडे की तेहरवीं संस्कार में उनके आवास पर यूपीसीएल डीएफ के चेयरमैन व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विरेंद्र कुमार तिवारी ने पहुंचकर दिवंगत गुड्डू पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों ढांढस बंधाया।
यूपीसीएल डीएफ के चेयरमैन व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विरेंद्र कुमार तिवारी ने दिवंगत गुड्डू पांडेय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा गूडडू पांडे का असमय जाना बहुत ही दुखद है, श्री तिवारी ने स्व गूडडू पांडे के भाई देवेश कुमार पांडे सहित सभी परिवार के लोगों से मुलाकात करते हुए कहा कि वो हमेशा उनके परिवार के साथ है विरेंद्र तिवारी के साथ शिव कुमार तिवारी पप्पू, पूर्व प्रधान पति कमल शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।




