उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

डोर टू डोर कैम्पेनिंग में मिल रहा जन समर्थन

सुयश मिश्रा
लखनऊ। हिन्दूवादी नेत्री साध्वी डॉ. प्राची दीदी दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ में रहीं। शुक्रवार को उन्होंने मोहनलालगंज तो शनिवार को मलिहाबाद और सरोजनीनगर विधानसभा में कई सभाएं कीं। साध्वी प्राची ने महिलाबाद में जयदेवी कौशल के लिए कैंपेनिंग की। डोर टू डोर कैंपेनिंग में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपीन की।साध्वी प्राची ने कहा कि यूपी में फिर से कमल खिलाना है। योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है। प्रदेश को भयमुक्त बनाए रखने के लिए योगी जी का यूपी में रहना जरूरी है। बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास के लिए काम करती है। साध्वी प्राची ने सरोजनीनगर से लोकप्रिय बीजेपी प्रत्याशी राज राजेश्वर सिंह के लिए भी कैंपेनिंग की। साध्वी प्राची ने बातचीत के दौरान कहा कि इस बार लखनऊ की सभी 9 सीटों पर कमल खिलाना
है।
https://www.youtube.com/watch?v=JVgynXpWLQ0&t=3s
मोहनलालगंज की सीट भी इस बार बीजेपी के खाते में जाने वाली है। जनता योगी जी और केंद्र में मोदी जी के कार्यों से खुश है। लखनऊ में भ्रमण के दौरान अपार जनसमर्थन मिला है। लोगों के प्यार और स्नेह से यह साफ हो रहा है कि लखनऊ समेत पूरे यूपी में फिर से बीजेपी को 2017 की तरह ही जनता का समर्थन मिलेगा। एक बार फिर यूपी में कमल खिलेगा और योगी जी दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=av9S_yl_oOc&t=17s
https://www.facebook.com/Samagrachetnalive

Related Articles

Back to top button
Close