भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आरोप, कमिश्नर ने की मेरे साथ अभद्रता

लखनऊ। भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने लखनऊ कमिश्नर पर अभद्रता का आरोप लगाया है। देवेंद्र तिवारी का आरोप है कि अपॉइंटमेंट लेकर जाने के बावजूद कमिश्नर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। साथ ही उनकी बात भी नहीं सुनी।
आपको बता दे कि देवेंद्र तिवारी किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वह लगातार किसानों के लिए काम कर रहे हैं।
देवेंद्र तिवारी ने बताया कि कमिश्नर ने उनसे कहा कि मैं तुम जैसे लोगों को जानता हूं। कार्यालय से बाहर चले जाओ। देवेंद्र तिवारी ने बताया कि लंबे समय से किसानों और गायों की हित में वह कार्यरत हैं उसी संबंधित समस्या से अवगत कराने के लिए लखनऊ कमिश्नर के पास पहुंचे थे जहां कमिश्नर ने उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाते हुए उनके साथ अभद्रता की।
श्री तिवारी ने इसको लेकर केंद्रीय सतर्कता आयोग से शिकायत की है। मामला शनिवार का है। हालांकि इस मामले में लखनऊ कमिश्नर से बात नहीं हो सकी है।




