वर्तमान बीजेपी विधायक की दावेदारी को सरोजनीनगर की जनता ही कर रही खारिज

कहा किसी क्षेत्रीय नेता को बीजेपी दे टिकट तभी मिलेगा वोट
राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा की मौजूदा विधायक एवं योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह से क्षेत्रीय लोगों की नाराजगी इस कदर है कि उनका कहना है कि बीजेपी अगर किसी क्षेत्रीय प्रत्याशी को टिकट देती है तो उसका समर्थन करेंगे पर स्वाती सिंह का नही। लोगों का कहना है कि वे मंत्री बनने के बाद तो हमारे बीच कभी आयीं नही और चुनाव के समय उन्हें हमसे वोट की भी उम्मीद नही रखनी चहिये।
सरोजनीनगर से मौजूदा विधायक व राज्य सरकार में राज्यमंत्री स्वाती सिंह से लोगों की नाराजगी की वजह से सरोजनीनगर की जनता में बीजेपी का ग्राफ गिरता दिखाई पड़ रहा है। सरोजनीनगर के सैदपुर पुरही, नारायणपुर, तेरवा, रामदासपुर, सहिजनपुर, बेहटा, रहीम नगर पड़ियाना हाजीपुर महेंद्र नेवाजी खेड़ा सहित दर्जनों गांवों में जाकर जब वहाँ के लोगों से बातचीत की गयी तो लोगों के जहन और दिमाग में सिर्फ एक ही बात थी कि इनके अलावा अगर अन्य कोई क्षेत्रीय प्रत्याशी भाजपा से उतरता है तो वो उसकों वोट करेंगे अन्यथा दूसरे पर विचार किया जायेगा।
जब लोगों से जब पूछा गया कि आखिर ऐसा क्यों? तो लोगों के जुबान से एक ही बात सामने आई कि स्वाति सिंह जनता के बीच कभी नहीं आई और तो चुनाव में आकर क्या करेंगी। लोगों ने बताया कि स्वाति सिंह मंत्री रही इसके बाद भी क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ और वे सिर्फ चार पांच क्षेत्र के अवसर वादियों के ही इशारे पर काम करती रही। वहीं हरौनी निवासी भाजपा के क्षेत्रीय और वरिष्ठ नेता राजेश सिंह चौहान व बनी गाँव के वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिंह चौहान जो भाजपा के टिकट से इस बार सरोजनीनगर विधानसभा से प्रबल दावेदार हैं इनके बारे में जनता से बात की तो लोगों ने कहा कि यह दोनों नेता हमारे क्षेत्र के है और अगर भाजपा इन दोनों लोगों में से किसी भी एक को टिकट दे दे तो सरोजनीनगर भाजपा की सीट हम लोग जिताकर भेजेगे। क्यों कि हम लोग कम से कम क्षेत्रीय विधायक से कभी और किसी समय मिल तो सकते हैं और वर्तमान विधायक से मिलने के लिए आज तक कभी नम्बर ही नहीं आया लोगों ने यहाँ तक बताया कि आज तक वर्तमान विधायक का किसी भी क्षेत्रीय व्यक्ति के पास मोबाइल नंबर तक नहीं है जो उनसे बात कर सके तो ऐसे विधायक से हम लोगो को क्या फायदा।



