महिला दरोगा हसीना खातून का आरोप

एंकर— एक महिला के साथ महत्वपूर्ण कुर्सी पर बैठे जिम्मेदार व्यक्ति का ऐसा अमानवीय व्यवहार। क्या ईमानदारी अपराध है। निष्ठापूर्वक कोई अपना कर्तव्य भी नहीं कर सकता। आखिर कब तक सच्चाई और ईमानदारी की कीमत चुकानी पड़ेगी। नमस्कार मैं हूं सुयश मिश्रा और आप देख रहे हैं समग्र चेतना।
वीओ— जिस देश का प्रधानमंत्री कुर्सी का मोह न करके तीन तलाक कानून बनाकर, मुस्लिम महिलाओं को प्रोटेक्ट करने का काम करे। जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री आधाी आबादी को सुरक्षित करने के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत हो, वहां पर महिलाओं के साथ आए दिन अमर्यादित व्यवहार। कभी सचिवालय में अनु सचिव का वीडियो वायरल होता है तो कभी किसी विभाग का। क्या ऐसे लोगों के अंदर योगी सरकार का भी भय नहीं। ताजा मामला लखनउ पुलिस कमिश्नरेट में आने वाले बंथरा थाने का है। जहां एक महिला दरोगा हसीना खातून के साथ सिर्फ इसलिए अभद्रता कर दी गई क्योंकि वह अपने क्षेत्र में हो रहे खनन की शिकायत के चलते मौके पर पहुंच गईं थीं। उन्होंने बकायदा इसका वीडियो बनाया और खनन संबंधी कागज मांगे, लेकिन खनन करने वालों ने उनसे कहा कि हमें परमीशन आपने इंस्पेक्टर साहब ने दे दी है आप उनसे बात कर लें। थोड़ी ही देर में खनन स्थल पर मौजूद महिला दरोगा के पास सिपाही अवध किशोर सिंह का फोन आता है कि आपको थाना प्रभारी ने बुलाया है। इसके बाद हसीना खातून थाने पर पहुंचती हैं।
महिला दरोगा हसीना खातून का आरोप है कि थाना प्रभारी अजय प्रताप सिेंह ने थाने में उनके साथ आपत्तिजनक अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद महिला ने जब इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करनी चाही तो क्या हुआ। देखिए हमारे संवाददाता राहुल तिवारी की रिपोर्ट।
वीओ— ये महिला हैं सब इन्सपेक्टर हसीना खातून। लखनऊ के बन्थरा थाने में हल्का नंबर 4 पर तैनात हैं। हसीना खातून 2 साल तक एटीएस में भी रही हैं। कई बड़े अफसर उनके कामों की तारीफ करते रहे हैं। हालही में बंथरा के लतीफनगर में 7 साल की बच्ची के अपहरण केस को हसीना खातून ने अपने साथियों के साथ मिलकर न सिर्फ साल्व किया बल्कि बच्ची को जिन्दा बरामद भी कराया था। ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाली हसीना खातून अपने ही विभाग के अफसर के निशाने पर आ गईं। उन्हें न सिर्फ अपमानित किया गया बल्कि अमर्यादित शब्दों से जलील भी किया गया। हसीना खातून ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह थाना प्रभारी की अभद्रता और उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान न लेने से आहत दिखाई दे रही हैं वीडियो में वह नौकरी से इस्तीफा देने तक की बात कह रही हैं।
एंकर— इस मामले में जब हमारे संवाददाता राहुल तिवारी ने बंथरा थाना प्रभारी से जब बातचीत की तो उन्होंने क्या कहा सुनिए।
एंकर— कभी कभी ईमानदारी की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। अपने ही अधिकारी के खिलाफ बिगुल बजाने वाली हसीना खातून का मामला तूल पकड़ता इससे पहले ही बिना जांच पड़ताल के उनका तबादला कर दिया गया। कमिश्नर साहब थाने में एक महिला के साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया क्या इस बात की भी जांच होगी? बंथरा में खनन किसकी सरपरस्ती में हो रहा है क्या इस बात की जांच होगी। कहां से इसकी परमीशन ली गई क्या इसकी जांच होगी। हमे आपके एक्शन का भी इंतजार है नमस्कार।



