संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

उन्नाव। शनिवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने पंखे के हुक में साड़ी बांध फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजन खेत से घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दही थाना क्षेत्र के मैता गांव में शनिवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में 11वीं की छात्रा शालिनी 16 पुत्री राजाराम ने अपने नवनिर्मित मकान की गैलरी में लगे पंखे के हुक से साड़ी बांधकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान माता-पिता खेत पर थे और भाई काम करने गांव से बाहर गया था।
जब वह शाम को लौटे तो देखा उनकी पुत्री शालिनी फांसी पर लटक रही है। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने शव फांसी के फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुत्री की मौत से आहत पिता राजाराम माता माया देवी भाई शैलेंद्र पुत्री शांति और सैल कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है। वही ग्रामीणों में आकस्मिक हुई यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
उन्नाव से पंकज बाजपेई की रिपोर्ट




