पुलिस ने जुवां खेलते दो लोगों को किया गिरफ्तार

राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा इलाके में पुलिस ने दो लोगो को जूं वा खेलते हुए पकड़ा है ।इस दौरान फड़ पर दस हजार रूपए की नकदी व दो मोटर साइकिलेे बरामद हुई है ।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों में खिलाफ जूं वा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्य वाई कर रही है ।
बंथरा इलाके के आजाद बिहार कॉलोनी राम किशोर दिवाकर पुत्र भुरा प्रसाद को गिरफ्तार किया है जो मूल रूप से जनपद जालौन में थाना बदौरा के चंदशी गांव का रहने वाला है ।वहीं दूसरा बंथरा निवासी रविराज पुत्र दिलीप कुमार गौतम को गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार किए गए दो अभियुक्तों के खिलाफ जूं वा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्य वाई की जा रही है ।इस दौरान पुलिस ने जूं वा के फड़ पर दस हजार रूपए की नकदी व पास में खड़ी दो मोटर साइकिलेे बरामद हुई है । इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक संतोष कुमार के साथ ही आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी शामिल थे ।




