बसपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में रहा अव्यवस्थाओं का बोलबाला

- गैर जनपदों से लोगों को लालच दे लाया गया-पूछा पानी भी नहीं
- बहुत से लोग ऐसे रहे जिनको यह भी नहीं मालूम था कि यहां पर किस लिए बुलाया गया
राहुल तिवारी
लखनऊ सरोजनीनगर के गौरी बाजार स्थित लक्ष्मण नर्सरी के सामने मैदान में रविवार को बहुजन समाज पार्टी से विधायक पद के प्रत्याशी जलीस खान द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया ।कार्यकर्ता सम्मेलन में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को बतौर मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया था ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नकुल दुबे मंडल अध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गौतम सहित काफी संख्या में संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में महंगाई चरम पर है ढाई सौ वाला सिलेंडर 13 सौ से14 सौ मे बिक रहा है । डीजल 100 रुपये के पास हो गया है, वहीं पेट्रोल में 110 रुपये पार कर चुका है भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है।
केंद्र सरकार अदानी अंबानी के हाथ में बिकी हुई है। गरीबों को और गरीब कर दिया है और पूंजी पतियों को मालामाल कर दिया है । एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन को बेच दिया है। सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र की सभी संस्थाए निजी हाथो में सौंप रही है। लोगो की नौकरिया खत्म कर रही है और किसी को भी रोजगार उत्तर प्रदेश सरकार मुहैया नही करा पाई है । जो भी रोजगार है उन्हे सरकारी कंपनियों को बेचा जा रहा है वही प्रत्याशी जलीस खान ने कहा मुझे यदि आप लोग विधायक बनाकर विधानसभा भेजते हैं तों मै आप की एक अंगुली के इशारे पर ही सारे कार्य करूंगा ।
क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के दुख सुख में शरीक रहूंगा । वही रैली में आए लोगों से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया हम लोगों को लालच देकर यहां बुलाया गया था लेकिन यहां पर पानी तक नहीं पूछा गया हम लोग यहां दिन भर से भूखे प्यासे बैठे हैं और अब ऐसे ही वापस जा रहे हैं । काफी लोगों ने यह भी बताया कि हम लोग गैर जनपदों से आए हैं और हमें यह भी जानकारी नहीं है कि यहां पर क्या कार्यक्रम है।




