सभी जिलों में लोग बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं: सतीश मिश्रा

सरोजनीनगर में बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भीड़
राहुल तिवारी
लखनऊ!राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर विधान सभा क्षेत्र 170 में बहुजन समाज पार्टी द्वारा किया गया कार्यकर्ता सम्मेलन जहां सरोजनी नगर विधान सभा प्रत्याशी जालीस खान के साथ बीएसपी राष्ट्रीय सचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मजूद रहे । इस दौरान सम्मेलन में 50 हजार लगभग की संख्या में कार्यकर्ता माजूद रहे ।
कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । संबोधन के दौरान उन्होंने सरकार पर जम कर निशाना साधा । उन्होंने कहा बी जे पी को बड़ी बड़ी बैठके इसके आगे छोटी है हम 95 बैठक कर चुके हैं 75 जिले में, लोग बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेकना चाहते हैं पूरे प्रदेश में जन सैलाव देखने को मिला है।
मायावती जी को 5 वीं बार मुख्यमंत्री बनने के लिए जनता तात्पर्य है, मायावती जी की पिछली सरकार को सबने देखा है हर समाज के लोगों का ध्यान दिया गया,सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए बनाने का काम किया । वहीं यूपी में बीजेपी ने 5 साल में क्या किया । इसके साथ उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की सपा सरकार जब आती है तब तूफान मच जाता है लूट डकैती रेप की घटनाए बढ़ जाती हैं।
इसकी असिलियत 2003 में सामने आ गई थी, बीजेपी ने 2003 में सपा की सरकार बनवाई थी मुजफ्फरनगर में कांड हो रहा था ये वो लोग है जो दंगे कराने में महारथ रखते हैं 134 दंगे कराए गए।




