तीन माह से लापता ई रिक्शे सहित आरोपी गिरफ्तार

उन्नाव। दही थाना क्षेत्र में कानपुर लखनऊ राजमार्ग पर जनता टिंबर के सामने से चोरी हुआ। ई रिक्शा शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ बाईपास पर घेराबंदी कर बरामद कर लिया और रिक्शा छोड़कर भाग रहे अभियुक्त गुड़िया उर्फ अनीता ’25’ पुत्री सत्थू उर्फ राजा पासी निवासी हिलौली थाना सरेनी रायबरेली और मुकेश पुत्र कृष्ण कुमार यादव निवासी चांदपुर थाना बिलग्राम हरदोई को दौड़ाकर पकड़ लिया।
बताते चलें 16 सितंबर को राकेश पुत्र उदयपाल निवासी काजीखेडा दही ई रिक्शे पर दो सवारी एक महिला पुरुष को बैठाकर लखनऊ बाईपास से दहीचौकी छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान जनता टिंबर के पास वह रिक्शा खड़ा कर शौच के लिए चला गया था। आरोप है कि इतने में सवारी के रुप में बैठे गुड़िया और मुकेश रिक्शा लेकर भाग गए थे, जिसकी एफआईआर पीड़ित ने दही थाने में दर्ज कराई थी।
शनिवार को रिक्शे के साथ यह दोनों आरोपी लखनऊ बाईपास पर पुल के नीचे नजर आए तो मुखबिर ने अद्योगिक चौकी प्रभारी प्रसात द्विवेदी को सूचना दी जिसके बाद दही थाना प्रभारी ब्रज मोहन सैनी के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों के साथ चोरी हुई ई रिक्शा के साथ बरामद कर जेल भेज दिया गया है।
उन्नाव से पंकज बाजपेई की रिपोर्ट




