युवक पर जनलेवा हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग

तिंदवारी/बांदा। कस्बे के विकास नगर निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र रामनरेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में पड़ोसी द्वारा जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि तिन्दवारी पुलिस ने 5 दिन बाद भी मामला दर्ज किया है। वह हमले में बाल-बाल बच गया, गोली गाड़ी के गेट में लगने से छतिग्रस्त गाड़ी की फ़ोटो भी संलग्न की है। पीड़ित ने तहरीर में आरोपियों के नाम भी बताया है लेकिन स्थानीय पुलिस ने पता नहीं किस दबाव के चलते अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की है। पीड़ित जितेंद्र ने पुलिस अधीक्षक से मामला दर्ज करवाने व अवैध 315 बोर तमंचे सहित आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।
दरअसल शुक्रवार शाम विकास नगर निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र रामनरेश सिंह शुक्रवार शाम अपनी चार पहिया से घर पहुँचा, जैसे ही चार पहिया गाड़ी से उतरा वैसे ही पहले से घात लगाए पड़ोसी ने 315 बोर के तमंचे से फायर कर दिया, वह सामने से हट गया और तमंचे से निकली गोली उसकी गाड़ी के गेट में जाकर धंस गई, जितेंद्र सिंह ने बताया कि गोली से बाल-बाल बचा वरना उसकी जान चली जाती, वह किसी तरह अपने आप को बचाकर जल्दी से घर में घुस कर तत्काल यूपी 112 को सूचना दी। पुलिस पहुँचने से पहले पड़ोसी भाग निकला। जितेंद्र सिंह ने थाने में पड़ोसी के खिलाफ तहरीर दी लेकिन पुलिस ने उल्टा उसे ही डांट कर भगा दिया। जिसको लेकर जितेंद्र ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। पता नहीं किन कारणों और दबाव के चलते अब तक तिन्दवारी पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। ऐसे मामले पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान हैं। पुलिस अधीक्षक की दखल के बाद क्या कार्यवाही होती है इसका इंतजार पीड़ित सहित मुहल्लेवासियों को भी है जो घटना के दिन से दहशत में हैं।
समग्र चेतना के लिए
बांदा से
अनिल सिंह गौतम की रिपोर्ट




