उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

युवजन प्रेस क्लब की बैठक, अजीत सिंह को चुना गया अध्यक्ष

लखनऊ। युवजन प्रेस क्लब की बैठक में सर्वसम्मति के साथ अजीत सिंह को चुना गया अध्यक्ष। युवजन प्रेस क्लब की बैठक में क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित हुए। प्रेस क्लब के अंतर्गत समाज के निम्न से निम्नतम लोगों की जन समस्याओं जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे।

पत्रकारों के द्वारा दी गई कुर्बानी पर पानी फेर रही सरकार से पत्रकार अपने अधिकारों की मांग युवजन प्रेस क्लब के माध्यम से करेंगे।पत्रकार को लोकतंत्र ने संविधान का चौथा स्तंभ माना है। इस चौथे स्तंभ की लगातार अराजक तत्वों के द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है। पत्रकारों के साथ अभद्रता की जा रही है। यह एक गंभीर विषय है ऐसे मामलों को देखते हुए क्षेत्र के प्रतिष्ठित पत्रकारों ने युवजन प्रेस क्लब को संगठित किया गया है। इस संगठन के पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गए है।

युवजन प्रेस क्लब संगठन के पदाधिकारी क्रमश: अध्यक्ष अजीत सिंह, उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, महासचिव कृष्ण कुमार सिंह, सचिव पंकज प्रजापति, कोषाध्यक्ष ऋषि राज गुप्ता, संगठन मंत्री इदरीश, सह संगठन मंत्री रेहान, मीडिया प्रभारी दिनेश वा संगठन के सदस्य गुड्डू रावत को चुना गया है। सभी पदाधिकारी संगठन के प्रति ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे। जनसमस्याओं के साथ ही पत्रकारो के अधिकारों का समय-समय पर मुद्दा उठाते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close