उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुलिस की नाक के नीचे तीन तलाक कानून की उड़ रही धज्जिया

रामनाथ रावत
सिधौली, सीतापुर।
तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ती दिलाने के लिए भले ही सरकार तीन तलाक कानून बनाया हो परंतु समाज के लोगो मे इसका भय कम ही देखने को मिलता है ।

ताजा मामला जनपद सीतापुर के सिधौली कस्बे का है जहां मोहल्ला सिद्धेश्वर नगर निवासिनी साहिबा खातून पत्नी सिराज ने पुलिस मे शिकायत करते हुए बताया है कि 15 दिसम्बर 2020 को उसका मुस्लिम रीति रिवाज से सिराज के साथ निकाह हुआ था महीने दो महीने तो सब कुछ ठीक ठाक रहा परंतु दहेज की भूख के चलते परिवार मे कलह शुरु हुई तो ननदोई व ननद भी पीछे नही रहे।

वो भी पीड़िता को सिराज के परिवार जनो के साथ मिलकर परेशान व प्रताड़ित करने लगे फिर एक दिन ऐसा आ गया जब शौहर सिराज व ससुर नशरुद्दीन,सास किश्वर जहां,देवर एजाज सभी ने पीड़िता को घर से निकाल दिया माइके से दहेज के रुप मे प्लाट खरीदने की रकम लाने को कहा ऐसा न करने पर शौहर सिराज ने तीन बार तलाक तलाक तलाक कह कर सदैव के लिए घर के दरवाजे बंद कर लिए।

पीड़िता अपने 3 माह के बच्चे को लेकर माइके पहुची आप बीती पिता भाई को बताया फिर पिता भाई को साथ लेकर कानूनी लडाई का सहारा लिया तहरीर थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन सिधौली पुलिस मोदी सरकार के महत्व पूर्ण तीन तलाक कानून को ठेंगा दिखाने का काम कर रही है पीड़िता कई दिनों से अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर अपनी फरियाद लेकर सिधौली कोतवाली आ रही है लेकिन पीड़िता को झूठे अश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं लगता है पुलिस का कहना है सभी विपक्षियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
Close