महाराजा बिजली पासी कॉलेज के होनहार बच्चो से पढ़ाई की जगह लगवाई जा रही है झाड़ू

लोगो ने डीएम से की कार्यवाही की मांग
राहुल तिवारी
लखनऊ। जहां प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने और बच्चो को अनिवार्य रूप से शिक्षित करने पर जोर दे रही वहीं आशियाना स्थित महाराजा बिजली पासी कॉलेज के होनहार बच्चो से पढ़ाई की जगह झाड़ू लगवाई जा रही है। सोशल मीडिया पर इस स्कूल की फ़ोटो वायरल होने के बाद लोगो मे खासी नाराजगी है, लोगो ने जिला प्रशासन से इस विद्यालय के प्रबंध तंत्र व टीचरो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
स्थानीय लोगो का आरोप है कि आशियाना स्थित महाराजा बिजली पासी कॉलेज के होनहार बच्चों से जबरन झाड़ू व पोछा कराया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जियोग्राफी डिपार्टमेंट में तैनात रीना गुप्ता से जब इस बाबत एक पत्रकार ने पूछा तो उन्होंने अपने आप को हेड ऑफ डिपार्टमेंट बताया और कहा कि आप लोग हमसे इस बारे में प्रश्न नहीं पूछ सकते हो।
रीना गुप्ता ने उक्त पत्रकार से कहा कि हमारे कॉलेज में बच्चों के सर्वागीण विकास को देखकर ऐसे ही कार्य कराए जाते हैं किताबी कीड़ा बनने से बच्चों का भविष्य बिगड़ता है।
उच्च शिक्षा विभाग में इस तरह के काले करतूत सामने आ रहे हैं। इन शिक्षिकाओं के चलते बच्चों के विकास की बात तो दीगर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
बालिकाओं का आरोप है कि रीना गुप्ता मैडम कॉलेज के साथी अपने घर के भी कार्य करने को कहती हैं। वह कहती हैं कि नंबर मैं अपने हिसाब से दूंगी काम करोगी तो मिलेगा नहीं तो नहीं मिलेगा। बच्चो का शोषण करने वाली ऐसी अभद्र टीचर के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग डीएम अभिषेक प्रकाश से लोगो ने की है।




