उत्तर प्रदेशलखनऊ
सरकार की प्राथमिकता में गरीब, किसानों व मजदूरों का विकास: इंदू सिंह चौहान

सीतापुर। भाजपा जिला उपाध्यक्ष व भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष इंदू सिंह चौहान गुरुवार को जनता के बीच पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में गरीब किसानों मजदूरों का विकास है। इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं प्रदान की जा रही हैं।

आदर्श नगर गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि हम सभी को केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है और सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को सभी को बताना है। इस मौके पर अनुज मिश्रा,सोनू सिंह, अशीष त्रिवेदी ,सत्यम सिंह, मालती सिंह, दिव्य द्विवेदी आदि मौजूद रहे।




