उत्तर प्रदेशलखनऊ

गाय तड़पती रही और मंत्री जी करती रही मिनी सचिवालय का उदघाटन

राहुल तिवारी

लखनऊ। सुबे के मुख्यमंत्री भले ही बेजुबान जानवरों के लिए पल-पल की खबर रखते हो लेकिन उन्हीं के मंत्री से लगाकर अधिकारियों तक लापरवाही की हद तोड़ दी है। बात बंथरा कस्बे के ग्राम दादूपुर की है जब एक बेजुबान गाय अपनी जान को बचाने के लिए मंत्री से गुहार लगा रही थी लेकिन इस बेजुबान गाय की मंत्री ने नहीं सुनी। गाय तड़पती रही मंत्री मिनी सचिवालय का उद्घाटन करती रहीं।

जहां नौनिहालों से मिनी सचिवालय का फीता कटवा कर उद्घाटन कराया जा रहा था वही चंद कदमों की दूरी पर एक बुरी तरह से जख्मी गाय फटक फटक कर अपने प्राणों का बलिदान दे रही थी। इस बेजुबान गाय की किसी ने भी नहीं सुनी अंततः मिनी सचिवालय का उद्घाटन कर मंत्री के साथ काफिला भी रवाना हो गया बेजुबान अपनी आंखों में आंसू भरे हुए मंत्री की राह निहारती ही रही।

Related Articles

Back to top button
Close