पूर्व विधायक दलजीत सिंह बोले-मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं

पूर्व विधायक दलजीत सिंह के नेतृत्व में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन
…बांदा से अनिल गौतम की रिपोर्ट
बांदा (जसपुरा)। तिंदवारी विधान सभा के लोकप्रिय व जनप्रिय पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने कहा कि चिकित्सा शिविर मानवता की सेवा का महायज्ञ है। इस महायज्ञ में अपनी सेवा रूपी योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों को पुण्य की प्राप्ति होती है। जाति, धर्म और संप्रदाय के बंधनों से विरत होकर हमारी टीम ने यह बीड़ा उठाया है कि अनवरत पीड़ित, कमजोर, असहाय और साधनों के अभाव में जीवन यापन करने वाले क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य लाभ देते रहे। हम और हमारी टीम लगातार ऐसे चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रहे हैं और भारी संख्या में आमजन मानस को इसका लाभ भी मिल रहा है।
तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र के तमाम कस्बों और गांवों में चिकित्सा शिविरों के सफल आयोजन के बाद आज दिनांक 05/12/21 दिन रविवार को जसपुरा कस्बे में आमजन की मांग पर विशाल चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया है। दलजीत सिंह ने कहा कि मैं और मेरी टीम समर्पण, संकल्प और सेवा भावना से क्षेत्रीय जनता को राहत देने का अनवरत प्रयास कर रहे हैं। आयोजनों में आमजन का भी पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।

पूर्व विधायक दलजीत सिंह द्वारा विधान सभा क्षेत्र तिंदवारी के जसपुरा ब्लाक में सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के सहयोग से जसपुरा में पानी की टंकी के पास विशाल नेत्र परीक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे जनकीकुंड चिकित्सालय चित्रकूट के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक,परामर्शदाता,द्वारा क्षेत्रीय जरूरतमंद लोगों की आंखों की निःशुल्क जांच, दवा चश्मा ,आदि का वितरण किया जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता थी उनको सदगुरु चिकित्सालय जानकी कुण्ड अस्पताल भेजा गया वही नेत्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोगी देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्व विधायक दलजीत सिंह के संयोजक से संपन्न हुआ है जिसमें लगभाग 600 लोगों की ओपीडी जांच हुई है। 450 लोगों को दवा दी गई है और 150 लोगों को चश्मा दिया गया वही 50 लोगों को सदगुरु चिकित्सालय जानकी कुण्ड अस्पताल भेजा गया। वही कार्यक्रम में पूर्व विधायक दलजीत सिंह, आलोक सिंह, मीडिया प्रभारी अनिल सिंह सहित जसपुरा कस्बे के देवेंद्र कुमार द्विवेदी, संतोष, शशीकांत अवस्थी सहित हजारों लोग मौजूद रहे।




