उत्तर प्रदेश

वाह री लखनऊ पुलिस, सिर्फ हेलमेट नही पहनने पर मेधावी छात्र की कर दी जानवरों की तरह पिटाई

  • सांसद कौशल किशोर की शिकायत पर सीएम योगी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया
  • मुकदमा दर्ज करने का आदेश

लखनऊ।(राहुल तिवारी)  लखनऊ पुलिस का एक रोए खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, थाना सुशांत गोल्फ सिटी के खुर्दही बाजार इलाके में एक बेअन्दाज दरोगा ने एक युवक को महज इसलिए बेरहमी से मार मार कर अधमरा कर दिया की उसने हेलमेट नही पहना था, दरोगा जी यही नही रुके वे घायल युवक को जीप में जानवर की तरह लादकर ले गए।

इस बेअन्दाज दरोगा की शिकायत मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के पास पहुंची तो वे भी चौक गए और उन्होंने इस दरोगा की शिकायत सीधे फ़ोन पर सीएम योगी से की तो सीएम ने भी बिना देरी किये प्रमुख सचिव गृह को उस दरोगा को सस्पेंड कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का फरमान सुना दिया। वहीं पुलिस के इस रवैये से इलाके के ग्रामीणों में भी खासी नाराजगी है वहीं घायल युवक के परिजनों ने सीएम की कार्यवाही पर संतुष्टि जाहिर करते हुए सांसद कौशल किशोर का आभार जताया है।

सुशांत गोल्फ सिटी थाने में आने वाले सठवारा में रहने वाला अंश प्रताप सिंह रविवार को किसी काम से पारा गया था वह से जब शाम को अंश अपने घर वापस लौट रहा था तभी उसे खुर्दही बाजार के पास चेकिंग कर रहे दरोगा संजय शुक्ला ने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ रोक लिया। अंश के परिजनों का कहना है कि अंश की गलती यह थी कि उसने बाइक चलाते समय हेलमेट नही पहन रखा था,।

इस पर दरोगा संजय शुक्ला ने अंश को भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया जब अंश ने इसका विरोध करते हुए चालान काटने को कहा तो दरोगा जी आग बबूला हो गए और साथी पुलिसकर्मियों के साथ अंश को बाइक से खींच कर बेरहमी से पीटने लगे। आस पास के लोगों का कहना है कि पुलिस की पिटाई से जब अंश अधमरा हो गया तो पुलिसवाले उसे जानवरों की तरह जीप में लाद कर ले गए। अंश के परिजनों ने बताया कि अंश एक मेधावी छात्र है नीड की तैयारी कर रहा है, उसे पुलिसवालों ने सिर्फ चेकिंग के नाम पर होने वाली अवैध वसूली के चक्कर मे जानवरों की तरह पीटा है।

अंश के परिजनों ने घटना की शिकायत सोमवार को मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर से की तो उनके भी होश उड़ गए और सांसद ने तत्काल पूरे मामले की जानकारी फोन पर सीएम योगी को दी तो सीएम योगी का पार भी चढ़ गया और उन्होंने प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी को इस बेंदाज दरोगा को सस्पेंड कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दे डाला।

सीएम की इस कार्यवाही पर अंश के परिजनों ने संतुष्टि जाहिर करते हुए बताया कि फिलहाल अंश अब ठीक है और उसका उपचार चल रहा है। अंश के परिजनों ने उन्हें त्वरित न्याय दिलाने के लिए सांसद कौशल किशोर का भी आभार जताया है।

Related Articles

Back to top button
Close