मोहम्मदी के इं० गौरव कुमार, लखनऊ आयुक्त रंजन कुमार, एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश सहित डेढ़ दर्जन को मिला उत्तर प्रदेश रत्न सम्मान

लखनऊ: भ्रष्टाचार उन्मूलन, स्वरोजगार एवं विभिन्न क्षेत्रों में किये गए सामाजिक कार्यों के लिए इं गौरव कुमार गुप्ता को उत्तर प्रदेश रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. सूर्यकुमार शुक्ला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ आयुक्त रंजन कुमार, एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश, सोशल लीडर ब्रज भूषण दुबे, रूरल बिज़नेस हब फाउंडेशन इंडिया के राष्ट्रीय सचिव इं० गौरव कुमार गुप्ता, आईएएस ए० के० राय, चिकित्साधिकारी एस० के० सिंह, समाजसेवी शोभनाथ यादव, बागी बलिया सोनू चौबे, सहित प्रदेश के तमाम अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिला सशक्तिकरण से जुड़े संगठन, पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों व अन्य कार्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों प्रशस्तिपत्र व अंग वस्त्र देकर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक व मोती सिंह, सांसद अशोक वाजपेयी द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में हर कार्य क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहें।




