लखनऊ

प्राचीन हनुमान मान्दिर पर भंडारे का आयोजन सम्पन्न

  • ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगलवार को बन्थरा स्थित प्राचीन हनुमान मान्दिर सहित तमाम जगहों पर किया विशाल भण्डारे का आयोजन

लखनऊ! मन्दिर के पुजारी महन्त नवीनपुरी महाराज ने बताया कि विगत कई वर्षों से मन्दिर प्रांगण में ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को विशाल भण्डारा का आयोजन होता था पर इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण पहले दूसरे और तीसरे मंगलवार को भण्डारा का प्रसाद वितरण नही हो पाया था उन्होने बताया कि तड़के सुबह हनुमान जी को चोला चढाया गया उसके बाद विधि विधान से पूजन किया गया इस बार बीरू चौरसिया धरमवीर सिंह अमन गुप्ता पिंकू बाजपेई व अंकुर गुप्ता सहित अन्य भक्तगणों के सहयोग से भण्डारे में पूड़ी सब्जी छोला चावल और खीर का वितरण कोविड नियमों का पालन करते हुये किया गया।

जिसमें आस पास के दर्जनों गाँवों के ग्रामीणों और दूर दराज से आयें सैकड़ो भक्तो नें प्रसाद गृहण किया वही तेल डिपो के पास विनय मिश्रा ने पूड़ी सब्जी और बूंदी बन्थरा बाजार में बंथरा व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता व पंकज गुप्ता कढ़ी चावल व पूड़ी सब्जी मेवालाल कनौजिया ने बुदी व सरबत अम्बरपुर गाँव के पास सुकेष शर्मा ने सपरिवार छोला चावल व सरबत का वितरण किया। इसके अलावा बन्थरा क्षेत्र के ग्राम दादूपुर में भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह चौहान पप्पन द्वारा रामदासपुर गाँव में पत्रकार राहुल तिवारी एवं श्री कृष्ण अवस्थी द्वारा व हरौनी गाँव में अतुल सिहं माखन, गौरव कश्यप, कल्लू कश्यप के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button
Close