उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
परितोष बजाज रोटरी इंटरनेशनल क्लब के मंडलाध्यक्ष निर्वाचित

- परितोष बजाज चुने गये रोटरी वर्ष 2024 2025 के मंडलाध्यक्ष।
- परितोष बजाज के निर्विरोध चुने जाने की दशा में 32 जिलों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी चारों तरफ उत्साह का माहौल
मीरजापुर 20 जनवरी । नये वर्ष के शुरूआत में ही एक नई और अच्छी खबर ने जनपद वासियों की खुशी का मौका दिया है और इससे मीरजापुर जिले का मान भी बढ़ा है । खबर है कि सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर के निदेशक रोटेरियन परितोष बजाज को रोटरी इंटरनेशनल क्लब का मंडलाध्यक्ष चुना गया है । गर्व की बात है कि रो ० परितोष बजाज रोटरी के चुनाव इतिहास में पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो निर्विरोध मंडलाध्यक्ष मनोनित हुए । कल शाम इसकी घोषणा लखनऊ में मंडलाध्यक्ष रो ० समरराज गर्ग ने की ।
इस इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के श्री सतपाल गुलाटी जी थे । बताया जाता है कि परितोष बजाज की छवि रोटरी क्लब में ( ऐसे कद्दावर लीडर ) इतनी प्रभावशाली है कि इनके नामांकन के पश्चात दूसरा कोई खड़ा ही नहीं हुआ ।




