आज सहारा कार्यालय घेरेगें सहारा निवेशक

चित्र परिचय-धरना प्रदर्शन करते सहारा निवेशक।
सीतापुर। धरना स्थल निवेशक साथियों के साथ बैठक कर सहारा इंडिया से भुगतान के लिए विचार विमर्श किया गया तथा एक फरवरी को सहारा स्थापना दिवस होने के कारण सभी निवेशक सीतापुर सहारा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आज निवेशकों के भुगतान हेतु सभी निवेशकों ने मंगलवार को भी रजिस्ट्रर्ड डाक से अपने भुगतान कराने के लिए मा प्रधानमंत्री जी को पत्र भेजा। संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि अब हम सभी को एकजुट होकर लम्बी लडाई लडनी होगी तभी जिम्मेदारो के कानों पर जूं रेंगेगी। नवल किशोर मिश्रा अध्यक्ष सहारा निवेशक मोर्चा ने कहा जिन्हें दिल्ली व लखनऊ में आवाज उठानी चाहिए।
सभी जनमानस से अपील की कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर 5 वर्ष में आने वाली मोहर की ताकत से उनको सबक सिखा दें। श्री मिश्र ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी जिसने भारत को गुलाम बना दिया था। आज सुब्रत राय सहारा की कंपनी सभी लोगों को आर्थिक रूप से लूट लिया है। धरना स्थल पर कौशल कुमार गुप्ता, राजकुमार श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा, सीमा राठौर, निर्मला देवी, गीता सिंह,राजू अंसारी, सचेन्द्र मिश्रा, उदय राज सिंह, तरुन कुमार विमल दीक्षित मुशीर अहमद सहित भारी संख्या में लोग पीडित जमाकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित थे।




