उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

रहीमनगर पड़ियाना गाँव में हुआ प्राचीन राधा कृष्ण मेले का भव्य आयोजन

रहीमनगर पड़ियाना गाँव में हुआ प्राचीन राधा कृष्ण मेले का भव्य आयोजन

भक्तों ने निकाली रामडोल यात्रा

समग्र चेतना

लखनऊ।सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत रहीमनगर पड़ियाना में बुधवार को 128वें राधा-कृष्ण मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रत्येक वर्ष की भॉति कृष्णा भक्तों द्वारा रामडोल यात्रा निकालने के साथ ही दिनभर भजन कीर्तन व आल्हा तथा रात्रि में मथुरा-वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का मनमोहक मंचन किया गया।

इस दौरान मेले मे लगी स्वादिष्ट व्यंजन की दुकानो व आकर्षक झूलों का बड़ी संख्या मे आये ग्रामीणों व उनके नन्हे मुन्ने बच्चों ने मौज मस्ती कर जमकर लुफ्त उठाया । मेले में क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिह,वरिष्ठ भाजपा नेता शिवशंकर सिंह शंकरी, भारतीय किसान मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी रिंकू, ब्लाक प्रमुख मोहनलालगंज ओमप्रकाश शुक्ला,एडीओ पंचायत चिनहट कौशल किशोर, सपा नेता हरीशंकर यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल कुमार सिंह माखन, पूर्व प्रधान पति गिरीश तिवारी, भाजपा नेता सुभाष पासी, सोनू त्रिवेदी, आशु शुक्ला सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य भी पहुंचे। मेला आयोजक व राधा देवी सेवा संस्थान के प्रबंधक कमल किशोर शुक्ला ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
Close