उत्तर प्रदेशलखनऊ

बंथरा पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

बंथरा, लखनऊ। बंथरा पुलिस ने मंगलवार की देर रात क्षेत्र के कैथी गांव से दो शातिर चोरों को एक तमंचा व चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।

दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बंथरा जितेन्द्र प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के कैथी गांव के पास दो शातिर चोर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं।

प्रभारी निरीक्षक फोर्स सहित मौके पर पहुंचे तो दोनों चोर गांव से बाहर की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। मिली जानकारी के अनुसार एक ने अपना नाम सौरभ उर्फ करन पुत्र बसंत लाल निवासी ग्राम चंद्रावल तथा दूसरे ने अपना नाम मिथुन पुत्र गयादीन निवासी ग्राम सेसा थाना कूंच जिला झांसी हाल पता ग्राम चंद्रावल थाना सरोजनी नगर लखनऊ बताया ।

चोरों के पास से एक सरिया, एक चाबी का गुच्छा, एक हथौड़ी, एक मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर, तमंचा व एक कारतूस तथा एक चाकू बरामद हुआ।

Related Articles

Back to top button
Close