पिपरसंड ग्राम सभा में प्रधानी के लिए कांटे की टक्कर

- मोहित सिंह के प्रत्याशी का दावा मजबूत
लखनऊ। सरोजनीनगर के पिपरसंड ग्राम सभा में प्रधानी के चुनाव में कांटे की टक्कर दिखाई पड़ रही है इस चुनाव में वर्तमान प्रधान व उनके विपक्ष में लड़ने वाले के बीच कांटे की टक्कर है।
विपक्ष के प्रत्याशी नरेश पाल जिनको लखनऊ जेल में बंद विचाराधीन मोहित सिंह चुनाव लड़ा रहे हैं, मोहित सिंह की लोकप्रियता ग्रामसभा पिपरसंड में काफी अच्छी मानी जाती है और जनता ने अब यह मन बना लिया है कि जिस प्रकार मोहित सिंह को जेल भिजवाया गया है उसके लिए हम सभी ग्राम वासी तन मन धन से मोहित सिंह के प्रत्याशी को ही प्रधान बनायेंगे।
गाँव के राधा कृष्ण सिंह, गौरा सिंह उर्फ अमित सिंह, दिव्याशु त्रिपाठी, व पिपरसंड के मजरा रुपखेड़ा निवासी भान ने बताया कि इस चुनाव में मोहित सिंह का प्रत्याशी नम्बर १ पर चल रहा है और आने वाले समय में ऐसा लगता है कि मोहित सिंह का ही प्रधान पिपरसंड ग्राम सभा में बनेगा और गाँव का 50 साल का रिकॉर्ड टूटेगा। शायद ग्राम सभा की जनता ने यह नारा दिया है कि परिवर्तन की बयार है चुनाव निशान कार है। इसलिए सभी लोग मोहित सिंह बनकर चुनाव लड़ रहे हैं।




