उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

दो दिवसीय दंगल का आयोजन

सकरन/सीतापुर। कस्बा सकरन में आयोजित दो दिवसीय दंगल में बाबा लाडी को सोनू को पटकनी दी। इसके अलावा अन्य कई पहलवानों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। कस्बे के बिसवां मोड के पास दो दिवसीय दंगल में बाबा लाडी पहलवान हरिद्वार ने करीब बीस मिनट के मल्लयुध्य के बाद सोनू पहलवान को पटनी देकर करारी शिकस्त दी। इसके अलावा थापा पहलवान नेपाल ने मुन्ना टाइगर को हराया।

नितिन गाजियाबाद ने विक्की पंजाब को हराया। मोंटी ने परवेश सहारनपुर को करारी शिकश्त देते हुये चारो खाने चित्त कर दिया। दंगल के बीच दर्शकों ने तालियां बजाकर पहलवानो का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर आयोजक फुरकान गाजी, सत्येन्द्र सिंह चौहान राजकुार द्विवेदी, हरीश सिंह, वीरेन्द्र यादव, राहुल मिश्र आदि ने जीते हुये पहलवानों को पुरस्कार बितरित किये इस दौरान भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Close