चीनी मिलों के खिलाफ खुदरा कृषि व्यापारियों ने खोला मोर्चा

सीतापुर। खुदरा कृषि व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अमानत जैविक उत्पादन मृदाकल्प व कीटनाशक जिले की सभी शुगर मिलों द्वारा अवैध तरीके से गांव-गांव और घर-घर किसानों को विक्रय किए जाने पर संगठन के द्वारा रोष जताया गया। उक्त प्रकरण को लेकर खुदरा कृषि विभाग वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं विक्रेताओं द्वारा डीएम को ज्ञापन सौंपा गया एवं उक्त प्रकरण पर रोक लगाए जाने की मांग की।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आरके कनौजिया के द्वारा बताया गया कि मैं मृदा कल्प जैविक उत्पादन के उत्पादन करता जीएस मूवर्स रोशनगंज शाहजहांपुर हैं जिनका जीएसटी नंबर 09ए एडीसीजी 3332के 1जेएल है। इस उत्पादन की बोरी पर बैच नंबर उत्पादन तिथि एवं एक्सपायरी तिथि व इसमें कौन-कौन से तत्व हैं। कुछ भी अंकित नहीं है। प्रथम क्रेता आरडी इंटरप्राइजेज हरगांव इनका कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर फेस टू के लखनऊ के नाम से पंजीकृत है इनका जीएसटी नंबर 09ए ए जे एफ आर ओ बी 06एन 1जे एफ है द्वितीय क्रेता अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के नाम से पंजीकृत हैं इनका जीएसटी नंबर 09ए ए जे एफ आर ओ बी 06एन 1जे एफ है प्रथम तथा द्वितीय क्रेता का जीएसटी नंबर एक ही है ऐसा संभव नहीं हो सकता इसकी जांच कराई जाने कि संगठन के द्वारा मांग की गई एवं दोषी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की भी मांग की उक्त उत्पादन वृंदा कल्प किसानों को गांव में जाकर घर-घर 400 प्रति बोरी के रेट से शुगर मिल के कर्मियों द्वारा किसानों को विक्रय किया जाता है।
जिसकी ना कोई रसीद दी जाती है। उपरोक्त विषय की शिकायत पूर्व में डीएम की गई परंतु किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की गई। बार-बार पत्र देने के बावजूद भी उपरोक्त उत्पादन करता व शुगर मिल पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाजपेई, प्रदेश महासचिव अमित कुमार गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित प्रजापति, प्रदेश सहायक महासचिव अजय पाल एवं प्रदेश संगठन मंत्री अवनीश सिंह सहित कृषि व्यापारी मौजूद रहे।



