उत्तर प्रदेशलखनऊ

कोरोना की चपेट में आकर जान गवाने वाले बीजेपी नेता घर पहुंचे वीरेंद्र तिवारी

  • यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन ने परिजनों को दी नगद सहायता राशि

लखनऊ। यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने लखनऊ जिले में सरोजनीनगर मंडल के भाजपा अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व जिला मन्त्री रहे संतोष अवस्थी एडवोकेट का कोरोना संक्रमण काल में अकस्मात निधनोपरान्त शुक्रवार को उनके बादेखेड़ा गाँव जाकर परिवार में पत्नी एवं बच्चों से मिलकर दुःखद घटना पर गहरा शोक, दुःख और संवेदना व्यक्त की साथ ही उन्हें ढाँढस दिलाते हुए 51 हज़ार रुपये नगद सहयोग धनराशि की सहायता देकर परिवार को भविष्य में यथासम्भव सहयोग करने का विश्वास दिलाया।

उन्होंने कहा कि स्व०संतोष अवस्थी दूसरी लहर में संक्रमित होकर अल्प आयु में असमय हम सभी को छोड़कर चले गये, उनके आकस्मिक निधन से पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे बेसहारा हो गये। उन्होंने कहा कि हम भी सपरिवार कोरोना से संक्रमित होकर अपनी बहू और नवजात पौत्री को खो दिये, इस कारण स्व०संतोष अवस्थी के परिवार में शोक-संवेदना व्यक्त करने में देरी हुई। यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन श्री तिवारी ने कहा कि स्व०संतोष अवस्थी ने विपरीत समय में भी पार्टी ही सर्वोपरि इस संकल्प के तहत सदैव भाजपा का ही कार्य पूरी दमदारी से किया, इस लिये हम सभी जिम्मेदार कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है कि इस कोरोना संक्रमण काल में इस तरह के बेसहारा परिवारों के बीच जाकर हर सम्भव सहायता देने का कार्य करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के कानून मन्त्री ब्रजेश पाठक को सहायता हेतु पत्र लिखा था तो उन्होंने मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को आर्थिक सहायता के लिये पत्र लिखा है।

श्री तिवारी ने बताया कि स्व०संतोष अवस्थी अधिवक्ता थे इस नाते उoप्रo बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में भी वहाँ के सदस्य श्री अखिलेश अवस्थी जी एडवोकेट से बात करके उoप्रoबार काउंसिल से भी सहायता दिलाने का आग्रह किया है,उन्होंने भी वहाँ से आर्थिक सहयोग कराने का मुझे विश्वास दिलाया है।

श्री तिवारी ने स्व०संतोष अवस्थी के चित्र पर पुष्पांजलि कर विनम्र श्रद्धाँजलि अर्पित की करते हुए शोक संतप्त परिवार को हर सम्भव सहयोग एवं सहायता दिलाने की बात कहीं।

Related Articles

Back to top button
Close