मोहम्मदी में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न बच्चों ने दिखाई शानदार प्रतिभा

गोपाल तिवारी
संवाददाता
मोहम्मदी खीरी – विकासखंड मोहम्मदी के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खेल स्टेडियम संविलयन विद्यालय मियापुर कॉलोनी में आयोजित की गई कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और वंदे मातरम के साथ हुई प्रतियोगिता में दौड़ कबड्डी सहित कई खेल शामिल रहे साथ ही योग भी प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण रहा इसके अलावा दिव्यांगजन बच्चों को भी खेलों में शामिल किया गया जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा और उत्साह बढ़ा
प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को हरी झंडी दिखाकर किया मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई और ग्राम प्रधान मिथुन ढाली रहे मुख्य अतिथि ने बच्चों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलों में भाग लेने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं
प्राथमिक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान अब्दुल रहमान वैदा संविलियन विद्यालय से रहा जबकि द्वितीय स्थान संविलियन विद्यालय रहरिया ने प्राप्त किया प्राथमिक बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रुचि बौधी खुर्द ने और द्वितीय स्थान प्रीति देवी डेलखेड़ा ने प्राप्त किया
उच्च प्राथमिक स्तर की 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग का प्रथम स्थान अर्पित मियापुर कॉलोनी तथा द्वितीय स्थान देवराज बूढ़ा पिपरी ने प्राप्त किया बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मंटोरा रधोला की छात्रा और द्वितीय स्थान रिचा मोहम्मदपुर कामी ने प्राप्त किया
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ खेल अनुदेशक शचींद्रनारायण दीक्षित राजकुमार संजय महावीर और राजीव गुप्ता ने सभी खेलों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विनय शुक्ला सहित कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन ए आर पी अभिषेक मिश्रा ने किया कार्यक्रम में बी आर सी स्टाफ अतीक संजीव पाल मनीष राठौर और रिजवान खान भी उपस्थित रहे




