उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

मोहम्मदपुर कला में सुशील कनौजिया की पदयात्रा पर प्रशासन की रोक भारी फोर्स तैनात भाजपा नेता भी पहुंचे कार्यकर्ता नहीं माने

 

 

मोहम्मदी जय भीम मिशन के जिला अध्यक्ष सुशील कनौजिया द्वारा मोहम्मदपुर कला से मोहम्मदी तक प्रस्तावित पदयात्रा को लेकर रविवार को अंबेडकर पार्क में दिनभर हंगामे जैसे हालात बने रहे। पदयात्रा की अनुमति न मिलने पर प्रशासन ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया जिसके बाद कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के बीच लंबा संवाद चला।

इस दौरान मौके पर दयाराम कनौजिया शिवम कनौजिया मांगू लाल कनौजिया सहित बड़ी संख्या में मिशन के कार्यकर्ता पहुंचे। सुशील कनौजिया ने स्पष्ट कहा कि परमिशन हमने समय से लगाई थी लेकिन हमारे ही किसी व्यक्ति की आपत्ति के चलते प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। संविधान बचाने की पदयात्रा तक में बाधा डाली जा रही है।

हालात बिगड़ते देख स्थानीय पुलिस पसगवां थाना उचौलिया थाना और मोहम्मदी पुलिस की भारी फोर्स तैनात की गई पर स्थिति तब भी शांत नहीं हुई। इसी बीच भाजपा नेता व नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया भी मौके पर पहुंचे और आंदोलन कर रहे जय भीम मिशन के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं हुए। दिलचस्प यह रहा कि संदीप मेहरोत्रा के पुत्र स्पर्श मल्होत्रा गोलू मिशन के कार्यकर्ताओं के साथ खड़े दिखाई दिए।

जब मामला शांत नहीं हुआ तब तहसीलदार अरुण कुमार और पुलिस उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों की समझाइश के बाद आखिरकार विवाद शांत हुआ और सुशील कनौजिया ने पदयात्रा व कार्यक्रम को अस्थगित करने की घोषणा की। दिनभर की हलचल और भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी से मोहम्मदपुर कला क्षेत्र में माहौल गर्म रहा।

Related Articles

Back to top button
Close