जब महिला स्वावलम्बी हो तो वह देश को आगे लेकर चलती है: सन्ध्या तिवारी

सरोजनी नगर । बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 15 से 20 आयु वर्ग की 75 सफल बालिकाओं को सम्मानित किया गया। चालीस अनुदेशिकाओं ने भी बालिकाओं के साथ प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि के रुप में सुश्री सन्ध्या तिवारी आई0ए0एस0 (से0नि0), निदेशक इंडिया लिटरेसी बोर्ड सरोजनी नगर, लखनऊ ने बालिकाओं के लिए संस्थान द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब महिला स्वावलम्बी होती है , तो वह देश के लिए होती है। वह देश को आगे लेकर चलती है। किसी देश की 50 प्रतिशत आबादी कार्य नहीं करती है तो उससे देश के विकास में अवरोध उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि बालिकाएं जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाए।
अर्चना सिंह वनस्टाप केन्द्र प्रबंधक ने बालिकाओं को बताया कि किसी भी कार्य को छोटा नहीं समझना चाहिए। बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कार्य को निखारे व ग्लोबलाइजेशन के माध्यम से एक विस्तार रुप दे । जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके। सुश्री अंजली सिंह जूट आर्टिशन एवं संस्थापिका जूट गिल्ट एसोसिएशन द्वारा बालिकाओं को जूट प्रोडक्ट के प्रशिक्षण को प्राप्त करने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि आज के समय में महिलाओं के पास कोई न कोई हुनर का होना आवश्यक है। जिससे वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके।
महिलाओ के हुनर मन्द होने से वह किसी की मोहताज नहीं रहती । वह अपने जीवन में आत्मनिर्भर होती है। सुश्री कविता दरबारी प्रधानाचार्या, कृष्णा देवी गर्ल्स इण्टर कॉलेज एवं सदस्य प्रबंध मण्डल जन शिक्षण संस्थान ने बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके आत्मनिर्भर बनने का आवाहन किया। श्री विकास सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी वर्चंुअल कार्यशाला के मुख्य स्पीकर द्वारा बालिकाओं के लिए संचालित योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, बाल संरक्षण योजना, विधवा पंेशन योजना आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
वर्चुअल कार्यशाला में प्रशिक्षिका सुश्री गीता व सुश्री मीनू मिश्रा ने संस्थान द्वारा संचालित किये जा रहे कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। लाभार्थी प्रीती कश्यप, मानसी साहू, रचना ने अपने उद्यमशीलता के अनुभव को साझा किया। कार्यशाला का संचालन सौरभ कुमार खरे निदेशक व आभार अवधेश कुमार कार्यक्रम अधिकारी द्वारा ब्यक्त किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम में लगभग 75 सफल बालिकाएं एवं 50 अनुदेशिकाओं ने प्रतिभाग किया। संयोजन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्रा, मैनेजर आई0पी0 गुप्ता, एवं डाटा ऑपरेटर सुश्री पूनम सोनी का रहा।




