उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
गोसाईगंज पुलिस ने 1540 लीटर शराब कराई नष्ट

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
मोहनलालगंज।लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा चलाये जा रहे माल मुकदमाती शराब विनिष्टीकरण की कार्रवाई के तहत मंगलवार को गोसाईगंज थाने में शराब नष्ट कराई गई।
प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चन्द्र त्रिपाठी ने न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय के आदेश पर 2022से 2025 तक आबकारी अधिनियम के 98मुकदमो से जुड़ी 1540लीटर अवैध शराब को थाना परिसर में ही गड्ढा खुदवाकर नष्ट करा दी गई।
थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 1540लीटर लीटर शराब नष्ट कराई गई, इस शराब की कीमत लगभग चार लाख रूपये थी।थाना परिसर के पीछे जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर माल मुकदमाती शराब को नष्ट कराया गया।




