उत्तर प्रदेशलखनऊ

राजधानी के ही ग्रामीण क्षेत्रो के गावों में जमकर बरप रहा है डेंगू का कहर

शहर में डेंगू के लिए दस्तक पर गावों में डेंगू के कहर को रोकने के कोई इंतजाम नही

राहुल तिवारी

लखनऊ। मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए सरकार दस्तक अभियान चला कर लोगों को सजग करने व मेडिकल टीमो के द्वारा उपचार उपलब्ध करा रही है पर गांवो में डेंगू की दस्तक को सुनने वाला कोई नही है। राजधानी के ही ग्रामीण क्षेत्रो में डेंगू के डंक का कहर जमकर बरप रहा है।

सरोजनीनगर के ग्राम सभा रामदासपुर सहित दर्जनों गांवो में लगातार सरकार के आदेशों के बावजूद भी सरोजनीनगर ब्लॉक के अधिकारियों की कुम्भकर्णी नींद नहीं खुल रही है। लगातार गांवो में डेंगू मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है लेकिन सरोजनीनगर ब्लॉक के गांवो में अधिकारियों द्वारा फागिंग/लार्वा दवा का छिड़काव नहीं करवाया जा रहा है। जबकि इसके अलावा गांवो में साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी भी अब निकाय चुनाव की तैयारी में लगवा दी गई है। गांवो में डेंगू की दस्तक और अधिकारी मौन आखिर कैसे सुधरेगी स्थिति। इस चीज की फिक्र न तो ग्राम प्रधानों को है न तो सचिव को। गांवो में नालियाँ बज बजा रही है भयंकर मच्छर पल रहे हैं और सफाई कर्मचारी कुछ तो निकाय चुनाव की ड्यूटी में लगे हैं और कुछ अधिकारी मंत्री के बंगले में

क्या कहते हैं अधिकारी?
वही इस सम्बन्ध मे खंड विकास अधिकारी सरोजनीनगर से व जिला पंचायत राज अधिकारी लखनऊ के सीयूजी नम्बर पर बात करने का प्रयास किया गया तो किसी भी अधिकारी का फोन नहीं रिसीव हुआ।

घर के आस पास साफ रखे- डॉ अमित कूपर
डेंगू से बचाव के लिए मुख्य अधीक्षक ने दी जानकारी
बिसवां/सीतापुर। गया प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य अधीक्षक डा. अमित कपूर ने डेंगू के बचाव के लिए क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा है कि मच्छर जनित बीमारियों का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सभी ग्राम/क्षेत्र वासियों अपने आस-पास मच्छरों को न पनपने देने के लिए निम्न बातों का विशेष ध्यान रखें। अपने घर के आस-पास एवं नालियों में पानी जमा न होने दें। पानी से भरे गड्ढ़ों में मिट्टी भर दें। पानी के बर्तनों, टंकियों आदि को ढ़क कर रखें। मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए छत, छज्जे, गमलों, खाली टायर, कूलर, घर के आसपास आदि पर पानी का जमाव न होने दें,संभव हो सके तो बिना उपयोग वाली वस्तुओं को नष्ट करें ताकि जलभराव न हो सके। मच्छरों को दूर रखने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर स्क्रीन/जाली का प्रयोग करें। मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाले उत्पादों का प्रयोग करें और पूरी बाँह के कपड़े पहनें। बिना डाक्टरी सलाह के कोई भी दवा न लें। बुखार आना विशेषतः जाड़ा लगकर बुखार आना, बार-बार पसीना आना, जोड़ों में दर्द होना, बदन दर्द होना, उल्टी होना, सिर दर्द होने पर लापरवाही न बरतें व निकटतम स्वास्थ केंद्र पर संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button
Close