सांसद धौरहरा का प्रयास लायेगा रंग, बाढ़ पीड़तों को मिलेगी कटान से राहत
सरकार ने स्वीकृत की कटान से बचाव की परियोजना
सीतापुर। धौरहरा सांसद/ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा रेखा अरुण वर्मा के प्रयासों से बाढ़पीड़ितों को जल्द बड़ी राहत मिलेगी। सांसद रेखा अरुण वर्मा की तरफ से भेजे गये प्रस्ताव पर शासन से करोडो रुपये का बजट मंजूर किया सम्बधित विभाग जल्द ही कार्य शुरू करेगा। शारदा नदी व घाघरा नदी बरसात के दिनों में उफान पर आने से धौरहरा लोकसभा क्षेत्र की धौरहरा व हरगाव विधानसभा दर्जनों गाँवों में कटान होता है और जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता जिसे बचाने के लिए क्षेत्रीय सांसद रेखा वर्मा के द्वारा हर वर्ष राहत व बचाव के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाते है।
सांसद के द्वारा उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व जल शक्ति मत्री स्वंतत्र देव से मिलकर अपने ससंदीय क्षेत्र में बाढ से होने वाली विभिषिका के बारे में पत्र लिखकर अवगत कराया था जिस पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में जनपद खीरी में शारदा नदी के बाये किनारें पर ऐरा पुल से अम्बरपुर तटबन्ध के कि.मी 2. 900 से 3.800 के मध्य ग्राम मड़वा, महेवा तथा अमरनगर की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्यों की परियोजना लागत रुपए 527.58 लाख व शारदा नदी के बाये किनारे पर स्थित ग्राम समूह जमदरी,मिश्रगाँव बेरिया एवं डेरा की बाढ़ सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्य की परियोजना लागत रुपए 481.56, ईसानगर ब्लॉक घाघरा नदी के दायें किनारे पर स्थित अतिसंवेदनशील ग्राम समूह नारी बेहड़ वा अख्तियारपुर की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्य की परियोजना लागत रुपए 669.74 लाख रुपए व जनपद सीतापुर की हरगांव विधानसभा के बेहटा ब्लॉक के अंतर्गत शारदा नदी के दाहिने किनारे पर स्थित ग्राम बरेती, बेलवा, चांदी एवं गौहनिया व अन्य की शारदा नदी के कटान से सुरक्षा हेतु जी.ई.ओ ट्यूब स्टड निर्माण की परियोजना लागत रुपए 398.59 की क्षेत्र में कटान रोकने के लिए कई परियोजनाओं की स्वीकृति दी है।