रेलवे का गाटर रखने में ढुलमुल रवैए से हरौनी के लोग परेशान

90 फीसदी आरओबी का काम पूरा, 10 फीसदी में बाधा बना रेलवे
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। बन्थरा क्षेत्र के हरौनी में रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज पर गाटर रखने का कार्य काफी धीमी गति से चलने के कारण आम रास्ता अवरूद्ध है जिससे स्थानीय लोगों का निकलना बैठना तक दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग एक माह से क्रासिंग से इस पार से उस पार चार पहिया वाहन तो दूर दो पहिया वाहन का भी निकल पाना मुश्किल हैं।
जिससे आस पास के ग्रामीणों को इस समस्या से भीषण संकट का सामना करना पड़ रहा है। व्यसाय में भी काफी फर्क पड़ता जा रहा है। गाटर रखने से पूर्व रास्ता देना चाहिए वो तो मिला नहीं बल्कि काम भी काफी धीमी गति से चल रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण है रेलवे का पुराना केबिन। न तो केबिन तोड़ा जा रहा न पुराने केबिन को नये केबिन में ही सिफ्ट किया जा रहा है। जिससे व्यपार पर काफी फर्क पड़ रहा है।
इस हीलाहवाली कार्य के लिए न कोई देखने वाला न कोई पूछने वाला। कर्मचारी से पूछा गया तो उसने कहा 2026 तक यूँ ही रहेगा मतलब जनता का दुख दर्द कोई सुनने वाला नहीं सब अपने अपने मे मदमस्त है।




