गोपाष्टमी पर पशुधन मंत्री ने गौ वंशों का तिलक कर किया पूजन

अधिकारियों को दी चेतावनी कोई भी छुट्टा जानवर सड़क पर दिखने न पाए
चिकित्सक नियमित रूप से गौ आश्रय केंद्र जाकर करें गौवंशों के स्वास्थ्य की जांच
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर ब्लॉक के ग्राम सभा पहाड़पुर में स्थित श्री महाकालेश्वर पशुपालन विभाग तपोभूमि गुरूकुल वैदिक संस्कृत विद्यालय में पहुंचे पशुधन मंत्री धर्म पाल सिंह ने गोपाष्टमी पर गौ वंशों का तिलक कर पूजन किया।
गोपाष्टमी के अवसर पर मंत्री धर्म पाल सिंह ने विभागीय योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। श्री सैनी ने कहा कि अधिकारी छुट्टा जानवरों के बारे में ध्यान दें अगर सड़क पर या अन्य कहीं जानवर घूमता पाये जाने की शिकायत मिलती है तो इसके जिम्मेदार अधिकारी ही होंगे साथ ही सभी मौजूद डाक्टरों से कहा कि सभी लोगों को नियमित गौ आश्रय केन्द्र जाकर वहाँ मौजूद गौवंश का मेडिकल चेकप कर उनके इलाज समुचित व्यवस्था करें। जानवरों को खाने पीने की असुविधा नहीं होनी चाहिए। मौक़े पर डॉ विप्लव सिंह पशुचिकित्सा अधिकारी नारायणपुर , डॉ धीरज द्विवेदी पशु चिकित्सा अधिकारी बँथरा ,डॉ अशोक कुमार सिंह पशु चिकित्साधकारी सरोजनी नगर मौजूद रहे ।




