उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
काशीराम आवास की जनता त्रस्त, मोहम्मदी नगर पालिका परिषद के अधिकारी मस्त
मोहम्मदी। काफी समय से नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा जी अस्वस्थ हैं। अपने कार्य भार को वो अस्पताल से ही देख रहे थे लेकिन नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से काशीराम आवास की जनता करीब तीन महीने से पानी के लिए परेशान है। नवम्बर से यहां का पम्प खराब है।
पहले पानी में मिट्टी और रेता आती थी पम्प आपरेटर केशव ने बताया कि वोरिंग खराब हो गई है। दूसरी बोरिंग होगी नवम्बर माह से बोरिंग का काम शुरू हुआ छब्बीस दिन मे वोरिंग हुई लेकिन दिसम्बर और जनवरी बीत गए फरवरी शूरु लेकिन अभी तक यहां की जनता को पानी नहीं मिला। मोहम्मदी नगर पालिका परिषद के भ्रष्ट अधिकारियों ने लापरवाही की हद कर दी है।
सन्तोष मिश्रा