उत्तर प्रदेशखेलभविष्य के नेतामनोरंजनराज्यलखनऊसमग्र समाचार

मृतक ग्रामीण के घर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि ने परिजनों को उपलब्ध कराई आर्थिक सहायता

बीते दिनों कैंसर से हुई थी प्रवीण की मौत

सरोजनीनगर विधायक ने अपने स्तर से उपलब्ध कराई त्वरित सहायता

लखनऊ। बीते दिनों कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जान गवाने वाले बंथरा के रामदास पुर गांव निवासी प्रवीण अवस्थी के घर पहुंचे सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि ने मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही उन्हें जल्द ही सीएम राहत कोष से भी मदद दिलाने और हर सम्भव सहायता भी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।

गौरतलब है कि बंथरा के रामदासपुर गांव निवासी प्रवीण अवस्थी पिछले लंबे समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित थे और अभी कुछ समय पूर्व ही उनका निधन हो गया था। प्रवीण का परिवार बेहद गरीब है और प्रवीण के निधन के बाद उसके परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया था। प्रवीण के बारे में जब जानकारी सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह को हुई तो उन्होंने मृतक परिजनों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।

इसी क्रम सोमवार को भाजपा विधायक राजेश्वर के प्रतिनिधि के एन सिंह ने रामदासपुर गाँव पहुंचकर मृतक प्रवीण अवस्थी के परिवार से मुलाकात की और प्रवीण अवस्थी की पत्नी वंदना अवस्थी को आर्थिक सहायता प्रदान भी प्रदान की। विधायक प्रतिनिधि ने प्रवीण के परिवार को आगे भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि प्रवीण अवस्थी की दो छोटी बच्चियाँ है जिनकी शिक्षा सरकार की तरफ से मुफ्त करवाई जायेगी और मुख्यमंत्री राहत कोष से भी जल्द ही उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जायेगी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर राजेन्द्र सिंह चौहान राजू, रमाशंकर त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close