निर्धन, असहाय व्यक्तियों की मदद के लिए महासभा प्रतिबद्ध है-संतोष प्रजापति

प्रजापति समाज की पंचायत का आयोजन
सीतापुर। जागरण प्रजापति महासभा ने ब्लाक पहला ने कुम्हार पंचायत का आयोजन किया गया। जिसके आयोजक जागरूक प्रजापति महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, उपाध्यक्ष राम लखन प्रजापति द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट संतोष प्रजापति, कार्यक्रम अध्यक्ष विधानसभा महमूदाबाद के अध्यक्ष रमेश प्रजापति ने की। कुम्हार पंचायत के अवसर पर दर्जनों की संख्या में लोगों को समाज की सदस्यता ग्रहण कराई। बुजुर्ग छात्रों नौजवानों को महासभा ने सम्मानित करने का भी काम किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश प्रजापति ने कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की और आवश्यकता है।
राम लखन प्रजापति ने कहा समाज को एकजुट करने का काम हम गांव-गांव जाकर अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा समाज के बंधुओं को जोडने का काम करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्थापक अध्यक्ष संतोष प्रजापति ने कहा कि सरकार से जागरूक प्रजापति महासभा की तीन मांगे हैं। तीन समाज को ईट भट्टे का बिना किसी लाइसेंस एनओसी के संचालित करने की अनुमति सरकार दे। समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा समाज के बुजुर्ग को जो माटी कला से जुडे है। इस अवसर पर रामदास प्रजापति, राधेश्याम प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, राम प्रकाश प्रजापति, दिवाकर प्रजापति, जवाहर प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति आदि सैकडों की संख्या में समाज के स्वा जाती बंध मौजूद रहे।