उत्तर प्रदेशलखनऊ
मनवा भटपुर मार्ग पर गन्ना लदा ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत

सिधौली/सीतापुर। मनवा भटपुर मार्ग पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक को गन्ना लदा ट्रक ने रौदते हुए चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सिधौली पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना संधना के ग्राम बगुलापारा निवासी राधेश्याम उर्फ इंचार्ज 20 पुत्र रामविलास अपने मामा अनिल की बाइक से थाना अटरिया के मनवा चौकी से भटपुर मार्ग पर किसी काम से जा रहा था कि ग्राम मनवा के पहले पेट्रोल पंप के निकट सामने आ रहे गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आ गया। लोगों के अनुसार मृतक के ऊपर से ट्रक का पहिया निकल जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई।



