बन्थरा में चोरों ने ज्वेलर्स शाप का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नगदी की चोरी

बन्थरा में चोरों ने ज्वेलर्स शाप का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नगदी की चोरी
लखनऊ ।राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों की घटना बढ़ रही है चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना जारी है । गुरूवार की रात थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में भट्टा मैनेजर के घर चोरी की घटना को एक दिन भी नही बीता कि दूसरे दिन शुक्रवार को पुनः चोरों ने बंथरा थाना क्षेत्र के भटगांव स्थित नारायण ज्वेलर्स का शटर तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पार कर दी ।
पीड़ित दुकानदार ने बंथरा पुलिस को तहरीर देकर बताया मैं मयंक सोनी पुत्र हरिश्चंद्र दुगांवा हरी नगर लखनऊ का निवासी हूँ। मैं विगत 2 वर्ष से भटगांव में किराए की दुकान लेकर सोने चांदी के जेवरात की दुकान नारायण ज्वेलर्स के नाम से करता हूं।
शनिवार सुबह लगभग 6:00 बजे मेरी दुकान के बगल में हलवाई का काम करने वाले गुलशन ने मुझे फोन कर सूचना दी कि तुम्हारी दुकान का शटर टूटा हुआ है घटना की जानकारी मिलते ही फौरन मैं घर से निकला व लगभग आधे घंटे बाद दुकान पहुंच गया। मैं6ने दुकान पहुंच कर देखा तो देर रात मेरी दुकान के शटर को अज्ञात चोरों द्वारा तोड़कर चोरी की गई थी ।जिसकी सूचना मैंने बंथरा पुलिस को दी। मेरी दुकान से जेवरात व नगद रुपए मिलाकर लगभग पांच लाख रुपये मूल्य की चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए।



