बीजेपी नेता की शिकायत पर सीएचसी अधीक्षक सरोजनी नगर ने किया पीएचसी हरौनी का निरीक्षण

बीजेपी नेता की शिकायत पर सीएचसी अधीक्षक सरोजनी नगर ने किया पीएचसी हरौनी का निरीक्षण
चिकित्सा अधिकारी हरौनी को दिए गंदगी साफ कराकर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
समग्र चेतना
लखनऊ। केन्द्रीय मंत्री/ सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर के करीबी विरेंद्र रावत ने रविवार को हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुँच कर वहाँ बने महिला वार्ड का निरीक्षण वार्ड में गंदगी देख वे भड़क गए और उन्होंने सीएचसी सरोजनीनगर के अधीक्षक अशुमान श्रीवास्तव को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में महिला डिलीवरी की सुविधा चालू है जिसके बाद जच्चा बच्चा को महिला वार्ड में भर्ती किया जाता है जहाँ काफी गंदगी है कमरे की छत से बरसात का पानी टपक रहा है जिससे वार्ड में काफी गंदगी फैल जाती है साथ ही शौचालय में गंदगी काफी है व वाश वेशिग भी खराब है।
बीजेपी नेता विरेंद्र रावत की शिकायत पर अधीक्षक सीएचसी सरोजिनी नगर तत्काल हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां पर उन्होंने महिला वार्ड कक्ष का निरीक्षण किया जिसमें उनकाे तमाम खामियां देखने को मिली वार्ड में काफी गंदगी थी शौचालय भी काफी गंदा पड़ा था। वाश बेसिन भी खराब था व छत से पानी टपक रहा था जिसको देखकर वह काफी नाराज हुए उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने इसीआरबी के तहत 6 सैया का कक्ष मे महिलाओं को शिफ्ट करने का निर्देश दिया। इसके बाद अधीक्षक ने स्वास्थ्य केंद्र के चारों तरफ बड़ी-बड़ी घास व गंदगी को तत्काल साफ करवाने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि रैना को निर्देशित किया। हालांकि जैसा कि पता चला है की हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नाम पर अभी तक कोई भी बजट नहीं है मात्र एक लाख का बजट है वह भी प्रभारी निरीक्षक हरौनी के नाम से खाता ना खुल पाने के कारण अभी ट्रांसफर भी नहीं हो पाया कि जिससे यहां पर कार्य करवाया जा सके।
अस्पताल में सेफ्टी टैंक भी जाम है सफाई कर्मी की भी नियुक्ति नहीं है। बिल्डिंग काफी जर्जर है जिससे बरसात के कारण पूरी बिल्डिंग में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है इसके अलावा बिजली व्यवस्था भी काफी जर्जर है जिससे मरीजों को गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अंशुमान श्रीवास्तव अधीक्षक सरोजिनी नगर से पूछने पर उन्होंने बताया कि मैंने बिल्डिंग की मरम्मत के लिए रिपोर्ट शासन को भी भेजा है बजट स्वीकृत होने पर जल्द ही बिल्डिंग मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने वहां मौजूद सभी डॉक्टर एवं स्टाफ को हिदायत भी दी की मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो अगर मेरे पास शिकायत आती है तो मैं उस कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा।