उत्तर प्रदेश

बीजेपी नेता ने डीएम को पत्र भेजकर अधिशासी अधिकारी पंचायत पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ। बन्थरा गाँव के निवासी व भाजपा नेता एवम मंडल उपाध्यक्ष भाजपा सरोजनीनगर राम चन्दर सिंह ने जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश को पत्र भेजकर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बन्थरा पर टेंडर की बेबसाइट जबरन बंद करने का आरोप लगाया है।

भाजपा नेता ने बताया कि टेंडर पड़ रहें हैं बेबसाइट खुली होनी चाहिए जिसको नगर पंचायत बन्थरा द्वारा बंद कर दिया गया है जो कि नियम के खिलाफ है साथ ही भाजपा नेता ने डीएम लखनऊ को भेजे गए पत्र में लिखा कि नगर पंचायत बन्थरा द्वारा गरीबों को मिलने वाले आवास के नाम पर 20 हजार रुपये लिए जा रहे हैं इसके अलावा हैडपम्प भी वही लग रहे हैं जिनसे रूपये मिल रहे हैं चन्दर सिंह ने कहा नगर पंचायत बन्थरा द्वारा सरकारी भूमि पर रूपये लेकर कब्जा करवाया जा रहा है भाजपा नेता ने डीएम लखनऊ को पत्र भेजकर जांच कराकर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बन्थरा पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button
Close