खेलसमग्र समाचार

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

महमूदाबाद/सीतापुर। जवाहर लाल नेहरू पालीटेक्निक के वार्षिक क्रीड़ा समारोह का रविवार को समापन हो गया। क्रीड़ा समारोह में छात्र वर्ग में मैकेनिकल इंजीनियर के शिवपूजन पटेल तथा छात्रा वर्ग में छात्रा वर्ग मैकेनिकल इंजीनियरिंग की अर्चना वर्मा ने व्यक्तिगत चौम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। दोनो को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। जवाहर लाल नेहरू पालीटेक्निक में क्रीड़ा समारोह के अंतिम दिन 100 मीटर दौड छात्र वर्ग में कृषि के अरूण प्रथम, कम्प्यूटर साइंस के आकाश यादव द्वितीय व अभिषेक पटेल को तृतीय, ऊंची कूद छात्र वर्ग में सिविल के उज्जवल मिश्र को प्रथम, सीएस के अभिषेक को द्वितीय व सिविल के अतीश को तृतीय, 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में मैकेनिकल के शिवपूजन को प्रथम, ऋषभ को द्वितीय व सिविल के आलोक को तृतीय, 400 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में मैकेनिकल के अंकुल कुमार को प्रथम, सीएस के प्रियांशू सिंह को द्वितीय व सिविल के रोहित कुमार को तृतीय, 1600 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में इले0 अंतिम वर्ष के अजय को प्रथम, कृषि के रामलखन को द्वितीय, मैकेनिकल के नीरज वर्मा को तृतीय, 400 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में सिविल की नैंसी को प्रथम, कृषि की सुमन को द्वितीय, आईटी की श्वेता को तृतीय, बैडमिंटन छात्रा वर्ग में सिविल की मधु वर्मा को प्रथम, नैंसी को द्वितीय व नैंसी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button
Close