उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

अराजक तत्वों का अड्डा बना बंथरा का मवई पड़ियाना

अराजक तत्वों का अड्डा बना बंथरा का मवई पड़ियाना

शराब के नशे में धुत अज्ञात लोगों ने गिराई किसान की बाउंड्री

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ I सरोजनीनगर क्षेत्र के अंर्तगत कोतवाली बन्थरा के गाँव मवई पड़ियाना में अज्ञात दबंगों का दबदबा बना हुआ है । यह लोग रात्रि में किसी न किसी का नुकसान करने की कोशिश करके परेशान करना इनका मन्तव्य रहता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरविन्द पुत्र कौशल किशोर मवई पड़ियाना के स्थायी निवासी है । इन्होंने अपने पूर्वजों की भूमि की फसल की सुरक्षा हेतु 15 विस्वा में खेत के चारों ओर बाउंड्रीवाल की ऊँचाई 07 फुट विगत कई वर्षो से करा रखा है।

उक्त बाऊंड्रीवाल के निर्माण कार्य में लगभग 2,50,000/- रुपये का खर्च हुआ था। गुरुवार की रात्रि में अज्ञात दबंगों ने मिलकर बाउंड्रीवाल को पूरी तरह से जमींदोज करके ध्वस्त कर दिया गया। पीड़ित को गाँव के लोगों ने देखकर जब बताया तो पीडित तत्काल अपने खेत गया तो वहाँ देखा की बाउंड्रीवाल ध्वस्त पड़ी है । इस सम्बन्ध में काफी जानकारी की गयी परन्तु दबंगों के बारे में उचित साक्ष्यात्मक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close