उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

समय बदला व्यवस्था बदली पर नहीं बदली बंथरा पुलिस की कार्यशैली

लोगों में बंथरा पुलिस के खिलाफ आक्रोश

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ I वर्तमान राज्य सरकार जहाँ अपराध नियंत्रण पर जीरो टालरेंश का प्रचार प्रसार जोरों से किया जाता है, तथा प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सुदृढ कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने हेतु पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू की गयी, जिसमें थाना स्तर पर कानून व्यवस्था पर तिरक्षी नजर रखने हेतु कई आईपीएस अधिकारी नियुक्त किये जाने के बाद भी जनपद की बन्थरा पुलिस अपने ही मनमाकिफ कार्यप्रणाली को अंजाम दे रही है। जिससे क्षेत्र के जनमानस में पुलिसिया रवैया से हीन भावना उपन्न हो रही है।

भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष सरोजनीनगर खांडेदेव थाना बन्थरा निवासी गुरुप्रसाद लोधी की भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था किससे परेशान होकर उनके द्वारा न्यायालय उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर में भूमि पैमाईश हेतु अपने गाटा सं०-144 पर विधिक कानूनी प्रक्रिया के अर्न्तगत वाद दाखिल किया था । उक्त वाद में जारी आदेश के क्रम में 17 जुलाई 2025 को राजस्व निरीक्षक व 03 लेखपालों की टीम द्वारा निर्धारित समय एवं तिथि पर टीम ने पहुंचकर जैसे ही अपनी नापजोख शुरु ही की थी कि अचानक विपक्ष छोटू पुत्र भोला निवासी राधे खेड़ा ने सरकारी कार्य में व्यवधान डालते हुए वादी पर ही हाथ में पक्की ईट लेकर सिर पर जोरदार प्रहार करने से उसका सिर फट गया, और गुरुप्रसाद लोधी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर जाने से वहाँ अफरातफरी का माहौत बन जाने से जाँचकार्य भी बाधित हो गया।

Related Articles

Back to top button
Close